ग्यारह नवंबर से राजगीर में शुरु हो रही महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम आज गया पहुंची। कप्तान सलिमा टेटे के नेतृत्व में गया पहुंचने पर टीम के सदस्यों का पारंपरिक तरीके स्वागत किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि राज्य में पहली बार हो रही हॉकी चैंपियनशिप में कुल बीस मैच खेले जायेंगे ।
11 नवंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे । भारत के अलावा प्रतियोगिता में चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाइलैंड की टीम भाग ले रही हैं। गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन ने बताया कि अलग अलग तारीख पर अतिथियों का भव्य स्वागत किया जायेगा। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
प्रतियोगिता के दौरान कई प्रकार के आयोजन किये जायेंगे ताकि युवा पीढ़ी को हॉकी को लेकर प्रेरणा मिले । इस दौरान हाकी कानक्लेव, हॉकी पर चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ।