बिहार के राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैम्पियनशिप में वर्तमान चैम्पियन भारत का मुकाबला आज अपने तीसरे मैच में थाईलैंड से होगा। मैच शाम 4:45 मिनट से खेला जाएगा। भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया था और दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया पर 3-0 से जीत हासिल की थी।
आज के अन्य मैचों में दक्षिण कोरिया का मुकाबला मलेशिया से दिन के 12 बजकर 15 मिनट से और जापान का चीन से दो बजकर तीस मिनट से होगा।