मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 8, 2024 7:25 पूर्वाह्न

printer

एशियन ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में भारत ने एक दिन में जीते तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक 

भारत ने कल वियतनाम में एशियाई ओपन पिकलबॉल चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते। सचिन पाहवा और प्रियंका छाबड़ा ने 35 प्लस वर्ग के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में रूबेन हेलबर्ग और चितलदा हेमासी को 11-9, 5-11, 11-9 से हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि महिला डबल्स में ईशा लखानी और पेई चुआन काओ की जोड़ी ने डांग किम नगन और टायक को 15-7, 15-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

पुरुष डबल्स में भारत के अनिकेत पटेल और रोहित पाटिल ने स्वर्ण पदक जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में निक एलेसेंड्रो इसागन और लेस्टर गा को 5-11, 11-6, 11-8 से हराया। 35 प्लस श्रेणी के पुरुष सिंगल्‍स में विजय मेनन ने यू हसन चेर को हराकर कांस्य पदक हासिल किया, जबकि महिला सिंगल्‍स में प्रियंका छाबड़ा ने मारिसा फोंगसिरिकुल को हरा कर भारत के लिए एक और कांस्य पदक जीता।