दिसम्बर 11, 2025 8:53 पूर्वाह्न

printer

एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 4 से 10 जनवरी को आयोजित होगी

सरकार द्वारा लागू किए गए प्रदूषण नियंत्रण उपायों के कारण, एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तारीख में बदलाव किया गया है।

अब ये 4 से 10 जनवरी को आयोजित होगी। इससे पहले यह चैंपियनशिप ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक होने वाली थी।

उच्‍चतम न्‍यायालय ने 19 नवंबर को कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट से कहा था कि वह  राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों को नवंबर और दिसंबर में होने वाली ओपन एयर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं को बाद में सुरक्षित महीनों में आयोजित करने के निर्देश जारी करें।

नेशनल फेडरेशन और केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालयों, महा विद्यालयों और खेल संघों से भी इस आदेश का पालन करने को कहा गया था।