मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 1:58 अपराह्न

printer

एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम ने हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम ने कल कैरेबियाई देश हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के अपने भाषण में उन्‍होंने वर्तमान असुरक्षा के बीच व्यापक तैयारियां और निर्विरोध चुनाव आयोजित करने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। उन्होंने कहा कि स्थिति अराजक है, लेकिन कुछ भी असंभव नहीं है.

 

हैती बढ़ती सामूहिक हिंसा के कारण मानवीय और सुरक्षा संबंधी संकटों से जूझ रहा है।