जनवरी 1, 2025 8:43 अपराह्न

printer

एलपीजी कमर्शियल-गैस सिलेंडरों की कीमत में 14 रुपए 50 पैसे की कटौती

एलपीजी कमर्शियल-गैस सिलेंडरों की कीमत में 14 रुपए 50 पैसे की कटौती की गई है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में एक हजार आठ सौ चार रुपये, मुंबई में एक हजार सात सौ 56 रुपये, कोलकाता में एक हजार नौ सौ 11 रुपये और चेन्नई में एक हजार नौ सौ 66 रुपये होगी। हालांकि, घरेलू रसोई गैस की 14 दशमलव दो किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें आठ सौ तीन रुपये ही बनी रहेंगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में जेट ईंधन या एविएशन टर्बाइन ईंधन की कीमत में डेढ फीसदी (एक हजार चार सौ एक रुपये 37 पैसे प्रति लीटर) की कटौती की गई है। मुंबई में एविएशन टर्बाइन ईंधन की कीमत 85 हजार आठ सौ 61 रुपये से घटकर 84 हजार पांच सौ 11 रुपये 93 पैसे हो गई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला