एयर मार्शल नागेश कपूर ने आज एयर ऑफिसर कमांडिंग–इन–चीफ ट्रेनिंग कमांड का पदभार ग्रहण किया। वे 6 दिसंबर 1986 को भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए थे। एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और फाइटर कॉम्बैट लीडर के रूप में उनके पास 34 सौ घंटे से अधिक समय तक वायुसेना के विमान उडाने का अनुभव है। एयर मार्शल नागेश कपूर को उनकी सराहनीय सेवा के लिए 2008 में वायु सेना पदक और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।