एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने आज सुबह नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 10 और 5 किलोमीटर की दौड़ वाली हाफ मैराथन, सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन 2025 के पहले संस्करण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया से बात करते हुए, एयर चीफ मार्शल ने परमवीर चक्र विजेता निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित इस मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
परमवीर चक्र विजेता निर्मल जीत सिंह सेखों को समर्पित सेखों भारतीय वायुसेना मैराथन 2025 का आयोजन भारतीय वायुसेना द्वारा सशस्त्र बलों के कर्मियों और नागरिकों के लिए किया गया था।