एयर कमोडोर विकासशील सिंह सैनी ने वायु सेना स्टेशन, हकीमपेट के एयर ऑफिसर कमांडिंग के रूप में पदभार संभाला है। उन्होंने इस अवसर पर कल एक शानदार परेड में एयर कमोडोर पंकज जैन से कार्यभार ग्रहण किया। एयर कमोडोर विकासशील सिंह सैनी को 1998 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दल में नियुक्त किया गया था और वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) के स्नातक थे।
Site Admin | दिसम्बर 3, 2024 8:56 पूर्वाह्न
एयर कमोडोर विकासशील सिंह सैनी ने एयर ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला