अगस्त 2, 2024 4:19 अपराह्न

printer

एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें 8 अगस्त तक स्थगित की

 

एयर इंडिया ने पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में चल रहे तनाव के कारण 8 अगस्त 2024 तक तेल अवीव से आने और जाने वाली सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से स्‍थगित करने की घोषणा की है। यह घोषणा यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को लेकर की गई है। इस अवधि के दौरान कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट की पेशकश की जाएगी। एयर इंडिया ने कहा कि वे स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और आवश्यकतानुसार अपडेट देते रहेंगे।