इस्राइल के ईरान पर कल रात किये गए भीषण हमले के बाद एयर इंडिया ने अपनी 16 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया है और कुछ उड़ानों को वापस बुला लिया है। सोशल मीडिया पोस्ट में एयर इंडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिन उड़ानों में बदलाव किया गया है उनके यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
यात्रियों के ठहरने का भी प्रबंध किया जा रहा है। एयर इंडिया के अनुसार इन उड़ानों के यात्रियों के लिए टिकट रद्द करने पर किराया वापस देने या फिर दूसरी उड़ानों में टिकट दिये जाने की व्यवस्था की जा रही है।
जिन उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या वापस बुलाया गया है उनमें दिल्ली और मुंबई से लंदन तथा न्यूयॉर्क आने-जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी उड़ानों की ताजा स्थिति की जानकारी के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट देखें।