एयर इंडिया का राहत विमान दिल्ली आने वाली उड़ान एआई-174 के यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित वापस ले आया है, जो मंगोलिया के उलानबटोर में फँस गए थे। इस उड़ान का एहतियात के तौर पर मार्ग बदल दिया गया था। राहत विमान आज सुबह नई दिल्ली पहुँचा। एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस दौरान यात्रियों और चालक दल की देखभाल सुनिश्चित करने में मदद की।
रविवार को अमरीका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने वाली उड़ान एआई-174 को संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण एहतियाती लैंडिंग के लिए उलानबटोर की ओर मोड़ दी गई थी।