एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने चालक दल के 25 सदस्यों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के इनके एक साथ अवकाश पर जाने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवाओं पर असर पड़ा है। अब तक लगभग 80 उड़ानें रद्द करनी पड़ी। आज भी 85 से अधिक उड़ानें रद्द की गई हैं। प्रभावित यात्री पूरा किराया वापस ले सकते हैं या बाद की तिथि के लिए यात्रा कार्यक्रम तय कर सकते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि वह आज मूल सहयोगी कंपनी एयर इंडिया की मदद से 20 यात्रा मार्गों पर 283 उड़ानों का संचालन करेगी।
Site Admin | मई 9, 2024 1:44 अपराह्न
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने चालक दल के 25 सदस्यों की सेवाएं समाप्त की
