अक्टूबर 12, 2024 8:12 पूर्वाह्न

printer

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की जांच के डीजीसीए ने दिये निर्देश, आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया था विमान

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की जांच करने के निर्देश दिये हैं। विमान को कल हाइड्रोलिक समस्या के चलते आपात स्थिति में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया था।

   

नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि सरकार आसमान में यात्रियों की सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए सभी एयरलाईनों और विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर काम करती रहेगी।