तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रह्मण्यन ने कहा है कि कल चेन्नई में एयरशो देखने आए पांच दर्शकों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। आज मीडिया से बातचीत में चेन्नई में उन्होंने कहा कि ये मौतें अत्याधिक गर्मी की वजह से हुई। श्री सुब्रह्मण्यन ने एयरशो के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सा टीमों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैनात किया गया था।
उन्होंने बताया कि किसी भी घटना के लिए चालीस एम्बुलेंस और पेरामेडिकल समूहों को तैयार रखा गया था। मंत्री ने दर्शकों की मृत्यु पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वायुसेना ने लोगों से अपने साथ छाते, टोपी और पानी लाने की अपील की थी।