सरकार ने आज मशीन से मशीन- एम 2 एम सिम स्वामित्व के हस्तांतरण की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है। संचार मंत्रालय ने ज्ञापन जारी कर एक से दूसरे एम 2 एम सेवा प्रदाता को सिम स्वामित्व के हस्तांतरण की रूपरेखा के बारे में अधिसूचित किया है। मंत्रालय ने कहा कि नई रूपरेखा में एम 2 एम सिम स्वामित्व हस्तांतरण के लिए एक औपचारिक प्रक्रिया बनाई गई है, जिससे सेवा में बिना रुकावट एक सुचारू और अनुपालन परिवर्तन सुनिश्चित हो सके। मंत्रालय ने कहा कि यह रूपरेखा सभी एम 2 एम सेवा प्रदाताओं पर लागू होगी।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 1:45 अपराह्न
एम 2 एम सिम स्वामित्व के हस्तांतरण की रूपरेखा को सरकार ने दिया अंतिम रूप