हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के पारम्परिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पारम्परिक शिल्पकारों और कारीगरों के कौशल विकास के लिए प्राथमिकता से काम किया जाए।
उन्होंने महिलाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ही कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लक्सर, भगवानपुर, रूड़की आदि क्षेत्रों में कौशल विकास केन्द्रों की संख्या बढ़ाने को कहा।