मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 9:34 अपराह्न

printer

एम.के खंडूजा को करीब 19 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने बीती रात कोलकाता से गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ और भिलाई स्थित अपोलो अस्पताल के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर एम.के खंडूजा को करीब 19 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने बीती रात कोलकाता से गिरफ्तार किया है। भिलाई की छावनी थाना पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक वरुण देवता और प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह ने डॉक्टर खंडूजा को गिरफ्तार कर भिलाई लाया है।

 

दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक साल पहले छावनी थाने में डॉक्टर खंडूजा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद हुआ था। वे पिछले एक साल से अपने परिवार सहित भिलाई से फरार थे। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी और चेक बाउंस की शिकायतें लंबित हैं।