अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स रायपुर की दो टीम ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में आयोजित दो प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। एक टीम को ओरल पेपर प्रजेटेंशन में प्रथम पुरस्कार और दूसरी टीम को क्विज में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज द्वारा जलवायु परिवर्तन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इसमें एम्स के कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन के पीएचडी छात्र डॉक्टर हनी शर्मा और एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद कुमार शुक्ला को ओरल पेपर प्रजेटेंशन में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम ने रायपुर में सरोना स्थित डंपसाइट का अध्ययन कर अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण दिया था।
वहीं, दूसरी टीम ने देशभर के सत्ताईस चिकित्सा संस्थानों की टीम के साथ क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उन्हें चौथा स्थान मिला।