-एम्स भोपाल देश का पहला ऐसा एम्स संस्थान बन गया है जहां इमरजेंसी ओपीडी की सेवा शुरू हो गई है। एम्स भोपाल के ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में इस इमरजेंसी ओपीडी की शुरुआत की गई। इमरजेंसी ओपीडी की प्रभारी डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि यह इमरजेंसी ओपीडी सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे लोगों की सेवा में तत्पर रहेगी। इमरजेंसी ओपीडी का उद्घाटन करते हुए एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि मरीजों को समय पर और सही उपचार प्रदान कर हम कई जीवन बचा सकते हैं। इस इमरजेंसी ओपीडी द्वारा मरीज को त्वरित चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
Site Admin | मई 30, 2024 4:26 अपराह्न | एम्स भोपाल में इमरजेंसी ओपीडी की सेवा शुरू
एम्स भोपाल में इमरजेंसी ओपीडी की सेवा शुरू
