अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स भोपाल ने सर्वश्रेष्ठ उभरते कॉलेजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। वर्ष 2000 में और उसके बाद स्थापित उच्चतम स्कोरिंग कॉलेजों में एम्स भोपाल को तीसरा स्थान प्राप्त है। मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में एम्स भोपाल 2023 में 20वें स्थान से 2024 में 16वें स्थान पर पहुंच गया है।
यह जानकारी एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कल उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात के दौरान दी। श्री शुक्ल ने उपलब्धियों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की एम्स भोपाल के अनुभव और सहयोग से स्वास्थ्य व्यवस्था और सशक्त होगी।