मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 15, 2024 7:19 अपराह्न

printer

एम्‍स नई दिल्‍ली ने औषधि अनुसंधान, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए बोल्‍टन औषधि संस्‍थान विश्‍वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स नई दिल्‍ली ने औषधि अनुसंधान, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए बोल्‍टन औषधि संस्‍थान विश्‍वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। एम्‍स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौता ज्ञापन पर दोनों संस्‍थानों के कार्यकारी अधिकारियों द्वारा एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए हस्‍ताक्षर किए गए। एम्‍स ने यह भी बताया कि इस साझेदारी से कर्मचारी तथा विद्यार्थियों के आदान-प्रदान, शैक्षणिक सम्‍मेलन तथा सहयोगी डिग्री कार्यक्रम जैसी विभिन्‍न पहल की जा सकेंगी। इस समझौते का अभिवादन करते हुए एम्‍स के निदेशक प्रोफेसर एम. श्रीनिवास ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन वैश्विक चुनौतियों से निपटने तथा विश्‍व के साथ विशेषज्ञता को साझा करने में संस्‍थानों के लिए सहायक होगा।