मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 7:45 पूर्वाह्न

printer

एम्स नई दिल्ली ने उत्तर भारत और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी मेडिकल टीम

नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने उत्तर भारत और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा राहत और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टरों और नर्सों की  टीम भेजी है। इस टीम में 11 डॉक्टर और 11 नर्स शामिल हैं। इनमें चिकित्सा, मनोचिकित्सा, बाल रोग, शल्य चिकित्सा और रेडियोडायग्नोसिस सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ शामिल हैं। एम्‍स की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह टीम प्रभावित समुदायों को चिकित्‍सा देखभाल, दवा और समर्थन उपलब्‍ध कराएगी। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में एम्स के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर अमरिंदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षित और सभी आवश्‍यक चीजों से लैस यह टीम प्रभावित लोगों को तत्‍काल सहायता उपलब्‍ध कराएगी।