बिहार सरकार ने दरभंगा में बनने वाले नये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए आज 37 एकड़ से अधिक जमीन हस्तांरित कर दी। यह जमीन शोभन बाईपास के नजदीक आवंटित की गयी है। इससे पहले राज्य सरकार ने दरभंगा एम्स प्रशासन को 150 एकड़ जमीन ट्रांसफर की थी।
आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की उपस्थिति में एम्स निदेशक को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने जमीन के कागजात सौंप दिए। श्री पांडेय ने बताया कि दरभंगा एम्स 750 बेड वाला अस्पताल होगा। इसके लिए 2020 में केंद्र सरकार द्वारा एक हजार 264 करोड़ राशि की मंजूर की गई थी। वर्तमान में संस्थान को नए स्वरुप में बनाने हेतु आईआईटी दिल्ली को जिम्मेदारी दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नया एम्स बन जाने से मिथिलावासियों सहित नेपाल और पूर्वोत्तर के के राज्यों के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। लगभग आठ करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा ने एम्स के कार्यपालक निदेशक सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी माधवानंद कर को जमीन के कागज सौंपे। अब दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए कुल 187.44 एकड़ ज़मीन आवंटित की गयी है।
अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स दरभंगा का शिलान्यास कर सकते हैं।