एम्स की ओर से आयोजित एमडी परीक्षा में नकल कराते पांच अभियुक्तों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो डाक्टर भी शामिल हैं, जिसमें से एक एम्स ऋषिकेश में कार्यरत है। ये दोनों परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्रों के उत्तर बता रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीन अभ्यर्थियों से एमडी की परीक्षा पास कराने के एवज में 50 लाख रुपये लिए गए थे। नकल माफिया के सक्रिय होने की गोपनीय सूचना पर पुलिस ने कोतवाली ऋषिकेश और एसओजी देहात की संयुक्त टीम का गठन किया था। टीम ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन व टैब के माध्यम से प्रश्नपत्रों के उत्तर उपलब्ध कराते हुए गिरफ्तार किया।
परीक्षा केंद्र में बैठे परीक्षार्थी उन्हें अपने मोबाइल से प्रश्नपत्रों की फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से उपलब्ध करा रहे थे, जिसका उत्तर टेलीग्राम पर बनाए गए ग्रुप के माध्यम से परीक्षार्थियों बताया जा रहा था। यह काम डाक्टर वैभव व अमन कर रहे थे। अन्य अभियुक्तों में अजीत, विजुल गौरा व जयंत शामिल हैं। पुलिस ने तीन टैब, तीन मोबाइल, दो मेडिकल संबंधी किताब, दिल्ली नंबर की टाटा सफारी कार बरामद की है।