स्वास्थ्य क्षेत्र में स्मार्ट ई हेल्थ और ई लर्निंग प्रोग्राम को बढ़ावा देने के के लिए एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव मधुकर कुमार भगत ने कहा कि आने वाला समय ई-हेल्थ तकनीक का है और और भविष्य में सूचना प्रोद्योगिकी के उपयोग से चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं अग्रणी भूमिका निभाएगी। श्री भगत ने कहा कि एम्स ऋषिकेश डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तर पर काम कर रहा है। अस्पताल की ओर से संचालित टेली मेडिसिन सेवा, तकनीक आधारित ड्रोन मेडिकल सेवा, टेली एजुकेशन और टेली परामर्श सहित कई अन्य क्षेत्रों में डिजिटल तकनीक का उपयोग इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति के युग में स्वास्थ्य क्षेत्र की यह तकनीक रोगियों को घर बैठे स्वास्थ्य परामर्श उपलब्ध करवा रही है।
Site Admin | जनवरी 17, 2025 1:10 अपराह्न
एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित