चिकित्सा जगत में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए एम्स ऋषिकेश ने पहली बार रोबोटिक तकनीक का उपयोग कर बैरिएट्रिक सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की है। यह सर्जरी सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की टीम ने 51 वर्षीय महिला मरीज पर की है, जो मोटापे और उससे जुड़ी कई गंभीर समस्याओं जैसे हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों के दर्द और थायराइड की तकलीफ से जूझ रही थीं।
संस्थान की निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सत्या ने इस उपलब्धि के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सर्जरी एम्स ऋषिकेश की क्षमताओं और उन्नत तकनीक के उपयोग में विशेषज्ञता का प्रमाण है।