अक्टूबर 19, 2024 5:09 अपराह्न

printer

एम्स ऋषिकेश ने किच्छा में किया स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन

नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर के साथ ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं मंे तेजी से विस्तार किया गया है। ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान- एम्स, ऋषिकेश की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आई है और आज देश मे 22 एम्स की शाखाएं खुल चुकी हैं।

 

श्री भट्ट ने कहा कि  एम्स ऋषिकेश के अंतर्गत किच्छा में स्थापित हो रहे एम्स सैटेलाइट सेंटर का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस सैटेलाइट सेंटर को एम्स ऋषिकेश की तरह पूर्ण दर्जा दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट सेंटर के बनने तक समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य शिविर जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं दूर किया जा सके।

 

श्री भट्ट ने बताया कि आगामी 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस की शुरुआत करेंगे।