लेबनान में हाल की सुरक्षा घटनाओं के बाद एमिरेट्स एयरलाइंस ने दुबई से चलने वाले और दुबई होकर जाने वाले सभी यात्रियों के लिए पेजर और वॉकी-टॉकी पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयरलाइन ने कहा कि किसी भी प्रतिबंधित वस्तु को दुबई पुलिस द्वारा उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत जब्त कर लिया जाएगा।
यह प्रतिबंध सितंबर में हुए हमलों के बाद लगाया गया है जहां हजारों की संख्या में हिजबुल्ला के पेजर और सैकड़ों रेडियो में विस्फोट हुआ था।
एमिरेट्स एयरलाइंस ने कई उड़ान निलंबन की भी घोषणा की है। इराक और ईरान के लिए उड़ानें मंगलवार तक निलंबित रहेंगी, जबकि जॉर्डन के लिए सेवाएं रविवार को फिर से शुरू होंगी।