एमसी कोर्ट के फैंसले का देवभूमि संघर्ष समिति ने किया स्वागत, बोले समाज के हर वर्ग के लोगों के संघर्ष की हुई जीत, जमीन के मालिकाना हक़ का मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन, पुरी मस्जिद ही बनी है अवैध
संजौली मस्जिद मामले में एमसी कोर्ट के तीन मंजिल को गिराने के फैंसले का शिमला में देवभूमि संघर्ष समिति ने स्वागत किया है। देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भरत भूषण ने कहा कि समाज के सभी लोगों के संघर्ष की जीत हुई है और जो फैसला आया है उसने लोगों की आवाज़ को प्रमाणित किया है। हालांकि जमीन के मालिकाना हक़ का मामला अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है जिस पर 21 दिसंबर को सुनवाई होगी। जमीन सरकार की है और पुरी मस्जिद ही अवैध बनी है जिस पर कोर्ट निर्णय लेगा। तीन मंजिलों को गिराने का फैंसले का देवभूमि संघर्ष समिति स्वागत करती है।