भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को प्रमुख समाचार पत्रिका “द वीक“ द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के नवीनतम सर्वेक्षण में राज्य संचालित बहु–विषयक विश्वविद्यालयों में 27 वां स्थान दिया गया है। हंसा के सहयोग से किए गए शोध सर्वेक्षण में एमसीयू को भारत के 100 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में “77 वें रैंक“ पर सूचीबद्ध किया गया है। एशिया की पहली और भारत की सबसे बड़ी मीडिया यूनिवर्सिटी पश्चिम क्षेत्र के शीर्ष विश्वविद्यालयों में भी 15 वें स्थान पर है। रैंकिंग का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने विश्वविद्यालय की निरंतर वृद्धि का श्रेय टीम वर्क को दिया और कहा कि ऐसी रैंकिंग संकाय, कर्मचारियों और छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करती है।
Site Admin | मई 22, 2024 2:56 अपराह्न
एमसीयू को भारत के 100 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में “77 वें रैंक“ पर सूचीबद्ध किया गया
