एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिये उत्तर प्रदेश स्टेट कोटा की सीटों पर नीट काउंसलिंग आज से शुरू हो गई। चौबीस अगस्त तक चलने वाली काउंसिलिंग में पहले दिन छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। अभ्यर्थी पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट यूपी नीट डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर कर सकेंगे।
काउंसिलिंग के लिये आज से चौबीस अगस्त तक अभिलेखों को अपलोड करने के साथ पंजीकरण और धरोहर धनराशि जमा की जायेगी। चौबीस अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी और इसके बाद अभ्यर्थी उनतीस अगस्त तक ऑनलाइन च्वाइस लॉक कर सकेंगे।