एमपी, एमएलए की विशेष दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत में विधायक नवीन जायसवाल से जुड़े मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। आचार संहिता उल्लंघन मामले में हटिया विधायक नवीन जायसवाल को दोनों पक्षों के सुनवाई के बाद रिहा कर दिया गया। डोरंडा थाना में विधायक नवीन जायसवाल के खिलाफ 2019 में आचार संहिता से संबंधित मामला दर्ज किया गया था।
News On AIR | सितम्बर 19, 2023 4:14 अपराह्न | Jharkhand | रांची
एमपी, एमएलए की विशेष दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत में विधायक नवीन जायसवाल से जुड़े मामले में सोमवार को सुनवाई हुई
