देहरादून स्थित आईएसबीटी परिसर की दुकानों, रेस्टोरेंट्स और कियोस्कों की आवंटन प्रक्रिया अब नई टेंडर प्रणाली के तहत और पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए), परिसर के सभी कियोस्कों को पारंपरिक पहाड़ी शैली में पुनर्निर्मित करेगा। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में देहरादून में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने बरसात से पहले आईएसबीटी परिसर में जलभराव की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि परिसर स्थित मॉल को किराए पर देने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। मॉल में एक इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुका है और परिसर में अन्य स्थानों पर भी ई-चार्जिंग प्वाइंट लगाने की योजना है।
Site Admin | मई 18, 2025 11:32 पूर्वाह्न
एमडीडीए, आईएसबीटी देहरादून परिसर के सभी कियोस्कों को पारंपरिक पहाड़ी शैली में पुनर्निर्मित करेगा।