एमके वेल्थ मैनेजमेंट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रूपये में अल्पावधि में मजबूती दिखी है। यह डॉलर की तुलना में 87 रुपए के हाल के उच्चतम स्तर से मजबूत हो रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मुद्रा में इस उछाल का स्थायित्व विदेशी पूंजी की वापसी पर निर्भर है जिसकी उम्मीद अमरीकी ब्याज दरों में कमी आने के बाद की जा सकेगी।
रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक मुद्रा बाजार महत्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहे हैं। अमरीकी ब्याज दरों में अनिश्चितता और नये व्यापार शुल्कों की संभावना से संचालित डॉलर पर लगातार गिरावट का दबाव बना हुआ है।