अप्रैल 7, 2025 11:14 पूर्वाह्न

printer

एमओएसपीआई ने नए माइक्रो डेटा पोर्टल का शुभांरभ किया

 

 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने राज्‍य सरकार के मंत्रियों के सम्‍मेलन के दौरान एक नए माइक्रो डेटा पोर्टल का शुभांरभ किया।

एक वक्‍तव्‍य में मंत्रालय ने इस पोर्टल को आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली में डेटा उपलब्‍धता, उपयोगकर्ता के अनुभव और उन्‍नत प्रौद्योगिकियों के एकीकरण को बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण कदम बताया। इसमें कहा गया है कि यह पोर्टल पहले के पोर्टल की तकनीकी सीमाओं पर काबू पाने में राष्‍ट्रीय सर्वेक्षण और आर्थिक जनगणना से संग्रहित व्‍यापक सांख्यिकी डाटा के लिए एक केन्‍द्रीकृत भंडार के रूप में सेवा देगा। विश्‍व बैंक प्रौद्योगिकी टीम के सहयोग से सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय ने एक आधुनिक मापनीय प्रौद्योगिकी स्‍टैक को अपनाया है। यह न केवल आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करता है, बल्कि प्रतिक्रियात्‍मक डिजाइन और डेटा उपलब्‍धता तंत्र को समर्थन भी देता है।

    इस अवसर पर राष्‍ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी की वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय ने बताया कि यह वेबसाइट मंत्रालय की क्षमताबर्धन पहल से संबंधित सूचना की पहुंच को एक ही मंच पर उपलब्‍ध कराने में सुविधा प्रदान करेगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला