प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने आज लखनऊ में शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित कारीगर मेले को संबोधित किया। श्री सचान ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से कारीगरों को रोजगार और बाजार दोनों में प्रगति के अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने जनता से खादी को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि खादी न केवल स्वदेशी का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की धरोहर भी है।
कारीगर मेले में हस्तशिल्प कारीगरों ने हथकरघा वस्त्र, मिट्टी के बर्तन, जूट उत्पाद, धातु कला, सिरेमिक कला, चिकनकारी और खादी वस्त्रों का प्रदर्शन किया।