मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में एमएसएमई इकाइयों को 50 हजार करोड़ रुपये का ऋण और हस्तशिल्पियों व कारीगरों को टूलकिट वितरित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को पिछले सात वर्षों में फिर से नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिन योजनाओं को प्रदेश में शुरू किया गया, वह आज लाखों लोगों के लिए रोजगार का जरिया बन गई हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में हम लोगो ने जिन योजनाओं को 2018 में 2019 में प्रारंभ किया। वे योजनाएं आज देश के अंदर एक लोकप्रिय योजना न केवल बनी है बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार और उत्तर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में एक भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।