महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय-एम एच यू करनाल को सर्वश्रेष्ठ बागवानी विश्वविद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान हैदराबाद में एक कार्यक्रम में ‘कृषि व्यापार शिखर सम्मेलन और पुरस्कार संस्था‘ द्वारा इस विश्वविदयालय को बागवानी में उल्लेखनीय प्रगति के लिए दिया गया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हाल के दिनों में जैविक सूक्ष्मजीवों पर शोध के दौरान एमएचयू के वैज्ञानिकों ने कई अच्छे सूक्ष्मजीव संबंधी जैव-इनपुट की पहचान की है। बागवानी के क्षेत्र में सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण फसलें पैदा करने के लिए इनका सफलतापूर्वक उपयोग किया जा सकता है। इनके उपयोग से खेतों में रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता 20 से 25 प्रतिशत तक कम हो जायेगी।
एमएचयू की पूरी टीम बागवानी के क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली उन्नत तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है। एमएचयू का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण उत्पादन को बढ़ावा देना है।