मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2025 8:23 अपराह्न

printer

एफएटीएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा- यह हमला वित्तीय सहायता के बिना नहीं हो सकता

 
 
वित्तीय कार्यवाही कार्यबल – एफ ए टी एफ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह हमला वित्तीय सहायता के बिना नहीं हो सकता है। वैश्विक निगरानी संगठन ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला और हाल के अन्य हमले बिना वित्तीय सहायता के नहीं हो सकते थे। कार्यबल शीघ्र ही वैश्विक नेटवर्क द्वारा आतंकवादी वित्तपोषण का एक व्यापक विश्लेषण जारी करेगा। 
 
कार्यबल के अध्यक्ष एलिसा डी एंडा मदराज़ो ने हाल ही में इस बात पर बल दिया था कि कोई भी कंपनी, प्राधिकरण या देश अकेले आतंकवाद की चुनौती का मुकाबला नहीं कर सकता है और दुनिया को वैश्विक आतंकवाद के संकट के खिलाफ एकीकृत नहीं किया जाना चाहिए। 
 
वित्तीय कार्यवाही कार्यबल आमतौर पर आतंकवादी कृत्यों की निंदा नहीं करता है। यह पिछले दशक में कार्यबल ने केवल तीसरी बार आतंकवादी हमले की निंदा जारी की है। यह पहली बार है कि किसी देश द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को कार्यबल ने एक वित्तपोषण के स्रोत के रूप में स्वीकार किया है।