मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 10, 2025 10:58 पूर्वाह्न

printer

एफआईएच हॉकी लीग 2024-25 के मुकाबले में भारतीय टीम को नीदरलैंड्स से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा

नीदरलैंड्स के एम्‍सटेलवीन में पुरूषों की एफआईएच हॉकी लीग 2024-25 के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को नीदरलैंड्स से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। अभिषेक और जुगराज सिंह ने भारत के लिए एक-एक गोल किया जबकि नीदरलैंड्स के लिए थिज वैन डैम, टीजेप होडेमेकर्स और जिप जैनसन ने गोल किए। भारत दस मैचों में 15 अंक हासिल कर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। नीदरलैंड्स शीर्ष पर है, इंग्लैंड और बेल्जियम दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। भारत का अगला मुकाबला कल अर्जेंटीना से होगा।