लंदन में चल रही एफआईएच हॉकी प्रो-लीग में आज भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा। इससे पहले, हुए मुकाबले में भारत ने जर्मनी को 3-0 से हरा दिया था। भारतीय टीम के अब तक के प्रदर्शन पर बोलते हुए उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि उन्होंने हॉकी के अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी कुछ जगह पर सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे मैचों में उनका उद्देश्य जोरदार शुरुआत करना रहेगा।
कल भारत का मुकाबला मेजबान ब्रिटेन से होगा और उनका इरादा अपने अभियान को बेहतरीन रूप में समाप्त करना होगा। भारतीय पुरुष टीम को अंक तालिका में चौथा स्थान मिला है। टीम ने 14 मैचों में से 24 अंक प्राप्त किए हैं। अंक तालिका में अर्जेंटीना 29 अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, जबकि दूसरे नंबर पर नीदरलैंड्स के 26 अंक हैं।