मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 17, 2025 9:20 पूर्वाह्न

printer

एफआईएच हॉकी प्रो लीग: भारत की महिला टीम आज और कल अर्जेटीना की महिला टीम के साथ खेलेगी मुकाबला

लंदन में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में भारत की महिला टीम आज और कल अर्जेटीना की महिला टीम के साथ खेलेगी। कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलि‍या से हारने के बाद भारत अब अर्जेटी‍ना के साथ शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल करना चाहेगा। भारत इस समय नौ अंकों के साथ सातवें स्‍थान पर है और अर्जेटीना के साथ कड़े मुकाबले की उम्‍मीद है। अर्जेटीना अंक तालिका में दूसरे स्‍‍थान पर है।