मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 7:29 पूर्वाह्न

printer

एपीडा ने भारत के कृषि-खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने की नई पहल ‘भारती’ शुरू की

 

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने भारत के कृषि-खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने की नई पहल ‘भारती’ शुरू की है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस सिलसिले में नई दिल्‍ली में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

 

भारती को 100 कृषि-खाद्य स्टार्टअप्स को समर्थन, नवाचार को बढ़ावा देने और वर्ष 2030 तक निर्यात 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य से तैयार किया गया है। भारती का अर्थ भारत में कृषि प्रौद्योगिकी, सामर्थ्‍य और विकास का केन्‍द्र है जो संबंधित उद्यमों को निर्यात में सक्षम बनाएगा। सरकार के आत्मनिर्भर भारत और स्टार्टअप इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप एपीडा का उद्देश्य निर्यात में तेजी लाना, नवाचार को बढ़ावा देना और वैश्विक कृषि-खाद्य व्यापार में भारत की स्थिति सुदृढ़ करना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला