राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग -एन एच आर सी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को एक नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की कथित मृत्यु के मामले में नोटिस जारी किया है। एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोग ने दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में कथित यातना के कारण 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। आयोग ने यह भी बताया कि इसी महीने 19 अगस्त को केंद्र से इलाज के लिए लाए जाने पर उसे नई दिल्ली स्थित एम्स में मृत घोषित कर दिया गया था। आयोग ने कहा है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मामला है।
Site Admin | अगस्त 27, 2025 4:30 अपराह्न
एन एच आर सी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को एक व्यक्ति की कथित मृत्यु के मामले में नोटिस जारी किया है
