राष्ट्रीय जांच अभिकरण – एन आई ए ने पिछले महीने हुए दिल्ली बम धमाके के सिलसिले में एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एन आई ए के अनुसार यासिर अहमद डार जम्मू-कश्मीर के शोपियां निवासी इस मामले में गिरफ्तार होने वाला नौवां आरोपी है। उसे एनआईए की एक टीम ने दिल्ली से पकड़ा। आतंकरोधी एजेंसी ने उसे लाल किले के इलाके में हुए उस आतंकी हमले की साजिश में शामिल पाया, जिसमें 11 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए थे।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 7:14 अपराह्न
एन आई ए ने पिछले महीने दिल्ली बम धमाके में एक और मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया