मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 3, 2024 7:53 पूर्वाह्न

printer

एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए लगभग दो हजार पूर्व सैनिकों की होगी नियुक्त 

राष्ट्रीय कैडेट कोर-एनसीसी के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए लगभग दो हजार पूर्व सैनिकों को अकादमियों में नियुक्त किया जाएगा। आकाशवाणी समाचार को दिए साक्षात्कार में एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना में एनसीसी कैडेट उत्साह से भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी उन कैडेटों को प्रशिक्षण भी दे रही है जो सेना में शामिल होना चाहते हैं।

 

श्री सिंह ने बताया कि कैडेटों को नवीन और उभरती चुनौतियों के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाता है।

 

उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष 5 जून को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान ‘एक पे़ड माँ के नाम’ में हिस्सा ले रहे हैं।