राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने आज नई दिल्ली में विचार और नवाचार प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मंच युवा कैडेटों को अपने विचार और नवाचार प्रस्तुत करने में सहायता उपलब्ध कराएगा।
श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न शिविरों में विशेषज्ञों ने कैडेटों को जानकारी दी है और इसे एनसीसी पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में पचास कैडेटों के नवाचार और विचारों को प्रदर्शित किया गया है।