स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 88 करोड़ मूल्य की मेथमफेटामाइन टेबलेट का एक बड़ी खेप बरामद की है और इस सिलसिले में इम्फाल और गुवाहाटी क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच चल रही है। गृह मंत्रालय ने बताया कि 13 मार्च को एक अभियान के दौरान एन सी बी टीम ने इम्फाल क्षेत्र से 102 किलोग्राम और गुवाहाटी क्षेत्र से लगभग आठ किलोग्राम मेथमफेटामाइन टेबलेट की खेप बरामद की। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एन सी बी के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने मादक पदार्थ मुक्त भारत के निर्माण के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
Site Admin | मार्च 16, 2025 2:04 अपराह्न
एनसीबी ने 88 करोड़ मूल्य की मेथमफेटामाइन टेबलेट का एक बड़ा जखीरा बरामद किया
