राष्ट्रीय महिला आयोग ने निर्वाचन आयोग से संदेशखाली में महिलाओं को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धमकी के कारण अपनी शिकायतें वापस नहीं लेना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में आयोग ने कहा कि संदेशखाली में महिलाओं को धमकाकर आम चुनाव 2024 के बीच में अपनी शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। यह संभावित रूप से क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करता है। महिला आयोग ने निर्वाचन आयोग से अधिकारियों को मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश देने को कहा।
महिला आयोग ने कहा कि मामले के तथ्यों की जांच के लिए गठित समिति ने संदेशखाली में कई महिलाओं से मुलाकात की थी। इन महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के शेख शाहजहां के सहयोगियों पर उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। शेख शाहजहां इस मामले में मुख्य आरोपी है। महिला आयोग को संदेशखाली की महिलाओं से लिखित शिकायतें भी मिलीं।